दुबई:दुनिया की हर टीम इस समय 2019 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड को देखते हुए अपनी वनडे टीम तैयार कर रही है। इसी तरह भारत भी वर्ल्ड कप से पहले एक संतुलित टीम बनाना चाहता है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
गौतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मध्यक्रम में नंबर-4 स्थान को लेकर दुविधा में हैं। टीम को इस स्थान के लिए उपयुर्क्त बल्लेबाज नहीं मिल रहा है। जहीर ने एशिया कप के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए, विशेषज्ञ के रूप में यह बात कही। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पंत टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। विश्वकप से पहले अभी 25 मैच और होने हैं और अभी भी यह एक लंबा रास्ता है।” पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “टीम प्रबंधन अलग-अलग विकल्पों को तलाशने की कोशिश कर रहा है। प्रबंधन की नजर उन पर (पंत पर) भी है क्योंकि उनमें खेल की परिस्थितियों को बदलने की क्षमता है। उनमें बड़े छक्के लगाने की काबिलियत है जिसकी हमें अंतिम ओवरों में जरूरत होती है।”
इसके साथ ही जहीर का मानना है कि भारत को आगामी विश्वकप में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए। भारत के लिए 200 वनडे मैचों में 282 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “आपको पता है कि गेंदबाजी विभाग में अभी भी कुछ स्थान खाली है और आप उम्मीद करेंगे कि हार्दिक पांड्या आकर उस स्थान को भरे।” उन्होंने कहा, “वे (भारतीय टीम) पांच प्रमुख गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं। इसके अलावा उन्हें और ज्यादा स्पिनरों की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि पांड्या उपलब्ध नहीं रहते हैं या फिर फिट नहीं रहते हैं तो ऐसे में अतिरिक्त स्पिनर पांड्या का स्थान ले सकता है।”
ऋषभ पंत को टीम इंडिया में मिल सकता है बड़ा मौका :जहीर खान
Leave a comment
Leave a comment