मुंबई। अणुव्रत समिति मुम्बई द्वारा आज तेरापंथ भवन कांदिवली में तपोमूर्ति उग्र विहारी मुनिश्री श्री कमल कुमार जी व शासन साध्वी श्री सोमलता जी के सानिध्य में अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के अंतर्गत जीवन विज्ञान दिवस मनाया गया।अणुव्रत समिति मुम्बई अध्यक्ष रमेश जी चौधरी ने स्वागत भाषण किया ।मुनिश्री ने अणुव्रत व जीवन विज्ञान को एक दूसरे का पूरक बताया । छोटे छोटे नियमो से किस तरह मनुष्य में परिवर्तन हो ,इस पर मुनिश्री ने विशेष उदाहरणों से प्रकाश डाला। विभिन्न स्कूलों से आये हुए करीब 100 से अधिक छात्र और छात्राओ को खड़े होकर अणुव्रत के नियमो का पठन करवाया व संकल्प कराया। उषा जी ने ध्यान कराया । अणुव्रत संदेशिका पुस्तक व अणुव्रत आचार संहिता कार्ड * का विमोचन श्री विजय सिंह जी व मंजू जी संचेती बेलापुर ने किया
अध्यक्ष रमेश जी चौधरी ने अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक उत्तर मुम्बई-1 के लिए (मालाड, कांदिवली, बोरीवली, दहिसर) संयोजक- किशोर धाकड़ व सह संयोजक-अशोक मादरेचा के नाम की घोषणा की।मंत्री चेतन कोठारी ने कुशल संचालन किया ।पर्यवेक्षक रमेश धोका ने आभार ज्ञापन किया। फाउंडेशन अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी,मंत्री कमलेश बोहरा ,जवरीमल जी नोलखा, निवर्तमान अध्यक्ष गणपत डागलिया,महासभा से राजेन्द्र मुणोत,भारत जैन महा मंडल के उपाध्यक्ष बाबूलाल बाफना,मलाड सभा अध्यक्ष दलपत बाबेल, अणुव्रत जीवन विज्ञान सह संयोजक जय चंद सांखला,कमलेश कोठारी,सह मंत्री सज्जन बम्ब,गणपत सिंघवी,सह पर्यवेक्षक चंद्रप्रकाश बोहरा,छितर सिंघवी,संयोजिका कंचन सोनी, भग्यवती परमार,करुणा कोठारी,सुरेश बाफना, गणपत सिंघवी, की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रमोद सूर्या , ज्ञान भंडारी, बाबूलाल,अशोक हिरण,ऊषा जैन, विनोद डागलिया,अशोक कोठारी,दिलीप चपलोत, बाबूलालजी बाफ़ना विनोद डागलिया, मीठालाल धाकड़,राजेन्द्र मुथा,सुनील संचेती, ज्ञानजी भंडारी,सुभाष बेताला ,अर्जुन सिंघवी,यशवंत सोनी,महेश डागलिया व अन्य श्रावक समाज की भी अच्छी उपस्थिति रही।
कांदिवली में जीवन विज्ञान दिवस मनाया गया

Leave a comment
Leave a comment