मुंबई। अणुव्रत समिति मुम्बई के अन्तर्गत अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक ठाणे द्वारा उद्बोधन सप्ताह में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन ठाणे के सेंट्रल जेल में किया गया। आगम मनीषी मुनी श्री महेंद्र कुमार जी के सहवर्ती संत डॉक्टर मुनि श्री अभिजीत कुमार जी, जागृत कुमार जी, श्री सिद्ध कुमार जी के सानिध्य में आयोजित किया गया।
मुनि श्री ने करीब डेढ़ सौ कैदियों को प्रेरणा दी सब ने बड़े ध्यान से सुना एवं जिंदगी में आगे सुधरने का संकल्प किया और इच्छा जताई कि हम यहां से सुधरने का प्रयास करेंगे। अणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष रमेश चौधरी एवं पर्वेक्षक रमेश धोका, मंत्री चेतन कोठारी , कोषाध्यक्ष रमेश सोनी, ठाणे क्षेत्रीय संयोजक लक्ष्मी लाल सिंघवी,सह संयोजक नरेश बापना ,नवरत्न गोखरू के साथ मनोहर कच्छारा मौजूद थे। जेल सुपरिटेंडेंट श्री वाइचरे साहब , डिप्टी सुपरिटेंडेंट श्री सदाफुले साहब ,जेलर श्री कापड़े साहब एवं भादामे साहब का अच्छा सहयोग मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत से हुई, क्षेत्रीय संयोजक लक्ष्मी लाल सिंघवी ने सब का परिचय कराया, श्री रमेश चौधरी ने स्वागत भाषण किया, मुनि श्री अभिजीत कुमार जी ने सब को सुधारने के लिए मन में एक दृढ़ इच्छाशक्ति संकल्प जगाने का आव्हान किया, मुनि श्री जागृत कुमार जी ने शराब का सेवन ना करने की प्रेरणा दी एवं मुनि श्री सिद्ध कुमार जी ने सबको तंबाकू का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाणे ज्वेलर्स अध्यक्ष कमलेश श्रीश्री माल, सभा अध्यक्ष देवीलाल श्री श्री माल, संजय दुगड़ ,विनोद बडाला का सहयोग रहा।
ठाणे जेल में अणुव्रत नशा मुक्ति अभियान
Leave a comment
Leave a comment