नई दिल्ली:भारतीय पैरालिंपिक समिति (PCI) ने स्टार अभिनेता शाहरुख खान की मौजूदगी में बुधवार को खिलाड़ियों को 6 से 13 अक्टूबर तक होने वाले तीसरे एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने के लिए रवाना किया। एशियाई पैरा खेलों में खिलाड़ी ऐथलेटिक्स, तैराकी, बैडमिंटन, शतरंज और पावरलिफ्टिंग स्पर्धाओं में भाग लेंगे। पीसीआई के अध्यक्ष राव इंदरजीत सिंह ने कहा, ‘करीब 200 ऐथलीट, कोच, सहयोगी स्टाफ, स्टाफ और अधिकारी 300 सदस्यीय भारतीय दल के साथ जकार्ता रवाना होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा मेरी जिंदगी खत्म हो गई लेकिन जब भी इन खिलाड़ियों को देखता हूं तो मैं इनसे प्रेरणा लेता हूं। मैं यहां इनसे प्रेरित होने आया हूं और प्रेरित करने के लिए इन पैरा ऐथलीट का शुक्रिया।’
दीपा ने 2016 रियो पैरालिंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीता था और वह इन खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उन्होंने और अन्य खिलाड़ियों ने शाहरुख को पैरा ऐथलीटों का अधिकारिक ब्रांड दूत बनाने की इच्छा व्यक्त की। इंचियोन पैरा एशियाई खेलों में भारत ने 33 पदक हासिल किए, थे जिसमें तीन स्वर्ण, 14 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल थे।