मुंंबई:सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा फिल्म ‘लवयात्री’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। गुजराती पृष्टभूमि पर बनी इस फिल्म में आयुष न्यूकमर एक्ट्रेस वरीना हुसैन के साथ नजर आएंगे। आयूष सलमान खान के प्रॉडक्शन में बन रही यह फिल्म रोमांटिक वेस्ड है। जल्द ही यह फिल्म सिनेमा घरों में देखी जाएगी। फिल्म के प्रमोशन इस समय पूरी रफ्तार से चल रहे हैं लेकिन ‘लवयात्री’ को लेकर फैंस हैरान भी नजर आ रहे हैं। वो है फिल्म प्रमोशन के दौरान सलमान खान का नजर न आना। इसका कारण बताते हुए सलमान खान ने कहा है कि वह इसकी पब्लिसिटी से दूर रहना चाहते हैं और इसके पीछे एक महत्वपूर्ण वजह है।
मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि वो ‘लवयात्री’ का प्रमोशन क्यों नहीं कर रहे हैं ? साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इसकी वजह से अर्पिता उनसे नाराज भी हो सकती हैं। बातचीत के दौरान सलमान ने कहा, ‘मैंने हीरो में एक गाना गाया था और आज मैं वही गाना हर जगह सुनाता हूं। इसलिए मैं फिल्म की पब्लिसिटी से जितना हो सके दूर रहना चाहता हूं। इसके लिए मुझे डर है कि कहीं मेरी बहन अर्पिता को यह न लगे कि मैं आयूष को सपॉर्ट नहीं कर रहा।’
आपको बता दें कि ‘लवयात्रि’ का नया गाना ‘ढोलिदा’ रिलीज हो गया है। इस गाने को नेहा कक्कड़, उदित नारायण, राजा हसन और पलक जैसे सिंगर ने आवाज दी है। इस गाने पर फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म अपने नाम के कारण विवादों में भी घिरी है। पहले इस फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ था। कुछ हिंदू संगठनों को इस नाम से आपत्ति थी। उनका कहना था कि यह नाम हिंदू पर्व नवरात्रि का नाम बिगाड़ता है। इसके बाद इसका नाम ‘लवयात्री’ कर दिया गया। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
आयूष के कारण हो सकती है सलमान-अर्पिता की लड़ाई!
Leave a comment
Leave a comment