जयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राईव में प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं ने अति उत्साह के साथ रक्तदान किया। अनेकों स्थान पर भारी बारिश होने के बावजूद भी रक्तदाताओं के उत्साह मे कोई कमी नही थी। पूरे उत्तर भारत में 90 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था। उल्लेखनीय है कि तेरापंथ युवक परिषद द्वारा इस बार रक्तदान के प्रति जन जाग्रति फैलाने के उद्देश्य से ग्रामीण स्थानों पर छोटे-छोटे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राईव के राष्ट्रीय संयोजक श्री हितेश भांडिया ने सभी रक्तदाता, कार्यकर्ता, ब्लड बैंक, प्रशासन आदि का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया एवम भविष्य में भी रक्तदान करने का आग्रह किया। जयपुर में 2318 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया जिसमें सवाई मानसिंह अस्पताल, संतोकबा दुर्लभजी, जयपुरीया ब्लड बैंक, स्वास्थय कल्याण, रूगटा अस्पताल, महात्मा गांधी, भगवान महावीर केंसर अस्पताल, अग्रसेन ब्लड बैंक, पुष्पा देवी ब्लड बैंक, शांति ब्लड बैंक आदि अनेकों ब्लड बैंकों को रक्त दिया गया।
प्रदेश भर में 9 हजार से ज्यादा रक्त संग्रहण हुआ एवम जयपुर में 2318 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जिसमें लोढा इंपेक्स सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में 1384, रियल रबड बिंदायका इंडस्ट्रियल एरिया में 112, दिलीप इंडस्ट्रिज बगरू में 337, रायसर प्लाजा में 180, राॅयल वल्र्ड संसार चन्द्र रोड़ में 112, रेल्वे लोको कोलोनी में 96, आनन्द निवास झोटवाडा में 165, जयाचार्य स्मारक में 32 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया ।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राईव का मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन करना था ताकि पूरे प्रदेश में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाई जा सके। बीकानेर जिले के भीनासर ग्राम में इतिहास में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एवम् वहाँ पर भी 100 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ।
राजस्थान के जिलो में आयोजित रक्तदान शिविरों में जयपुर में 2318 यूनिट रक्त सग्रंहण हुआ। कोटा 200/आसिन्द 184/ भीलवाडा 122/ जौधपुर 500/ किशनगढ 262/ सरदारशहर 201/श्री डूगंरगढ 160 /राजाजी का करेडा 111/ नोखा 102 /हनुमागढ 115/ बिदासर 127 /उदासर 70 आदि 90 स्थानों पर रक्तदान शिविरो के माध्यम से जन जाग्रति लाई गई।
अभातेयुप के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राईव में रक्तदान करने उमडा जन सैलाब, पूरे राजस्थान में 9 हजार से ज्यादा रक्त संग्रहण

Leave a comment
Leave a comment