नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आधार कार्ड के बारे में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए आज कहा कि इसे भारत की जनता और मोदी सरकार की जीत के रूप में देखा जाना चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम इस फैसले को गरीब समर्थक मोदी सरकार की एक बड़ी जीत के रूप में देखते हैं। क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है। अदालत ने यह भी कहा है कि इससे निजता का उल्लंघन नहीं होता था।”
डॉ. पात्रा ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अवैध प्रवासियों के पक्ष में खड़ी रही है और आज उस समय उसका पर्दाफाश हो गया जब उच्चतम न्यायालय ने कहा कि आधार अवैध प्रवासियों के लिए नहीं है। भाजपा इसी बात के लिए ही दशकों से लड़ रहती रही है। हम इस फैसले को भारत के लोगों और मोदी सरकार की जीत के रूप में देख रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने यह भी कहा है कि अाधार कार्ड सुरक्षित है और उसकी नकल नहीं हो सकती है। अदालत ने सबसे अहम बात यह कही कि इससे गरीब आदमी को ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब लोगों के अधिकार सीधे उन्हें मिलें और बीच में कोई ना आये।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इससे कांग्र्रेस पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया है। कांग्रेस ने हमेशा ही बिचौलिये का समर्थन किया है और इसीलिए वह आधार कार्ड को खत्म कराना चाहती थी। लेकिन उच्चतम न्यायालय आज देश के गरीबों के साथ खड़ा हो गया जैसे मोदी सरकार खड़ी है। हम इसका स्वागत करते हैं।
आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला भाजपा ने स्वागत किया
Leave a comment
Leave a comment