मुंबई। श्री नाकोडा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ ढेकाले मे आचार्य दर्शनसागरसुरीश्वर मसा की 25 वीं पुण्यतिथि पर 28 सितम्बर शुक्रवार को राष्ट्रसंत चन्द्राननसागरसुरीश्वर म.सा. के सानिध्य में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध समाज सेवी मोहन पामेचा को दर्शनसागर अवार्ड से अलंकृत किया जायेगा।
इस अवसर पर यह सम्मान सेलो ग्रुप के घीसूलाल जैन,
व जयेशकुमार जैन को भी प्रदान किया जाएगा। आयोजन से जुड़े किशन सिंघवी गांवगुडा के अनुसार इस अवसर पर मेरे गुरुवर,दर्शनसागर जीवन चरित्र ग्रँथ व गुरुगुण भक्ति गीत ऑडियो सी डी का विमोचन किया जाएगा। संगीतकार नरेन्द्र वाणीगोता व मंच संचालन ओमजी आचार्य के समन्वय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे।
मेवाड़ का बढ़ेगा मान…
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध झालो कि मंदार गांव निवासी मोहन पामेचा को यह सम्मान मिलने से मेवाड़ के जैन समाज का मान बढ़ेगा यह कहना है मेवाड़ की विभिन्न प्रवासी जैन संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों का हमेशा से ही जैन समाज सहित 36 कॉम के लिए तन मन धन से सेवा करने वाले पामेचा का व्यक्तित्व अपने आप में एक विराट स्वरूप को लिए हुए हैं पामेचा के इस सम्मान को लेकर लोगों में उत्साह की लहर देखी जा रही है बताया जा रहा है कि जैन समाज के अंतरराष्ट्रीय जगत में इस सम्मान का बड़ा महत्व है और पामेचा मेवाड़ के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें इतना बड़ा सम्मान प्रदान किया जा रहा है।