मुंबई। तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सानिध्य में आगामी 28 सितम्बर 2018 से तीन दिवसीय अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का 52 वां राष्ट्रीय अधिवेशन चेन्नई (माधवरम) में आयोजित होगा। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया के नेतृत्व में आयोजित उक्त अधिवेशन में देशभर की लगभग 342 शाखा परिषदों से हजारों की संख्या में युवा हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष आयोजित उक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा,कार्य प्रतिवेदन,कार्यसमीक्षा,और भावी योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी युवाओ को प्रदान की जाती है और निर्णीत कार्यो को क्रियान्वित करने हेतु विभिन्न योजनाए बनाई जाती है।
अभातेयुप द्वारा में हु सामायिक साधक और तपोयज्ञ के माध्यम से वर्षभर प्रतिदिन युवाओ में तपस्या जैसे धार्मिक उपक्रम आयोजित कर युवाओ में सयंम ,और आध्यात्मिक चेतना जगाने का पवित्र कार्य किया जा रहा है।
वही दूसरी और अभातेयुप सामाजिक दायित्व बोध के रूप में मानवसेवा के क्षेत्र में आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर,विशाल रक्तदान शिविर,आपदा में बचाव एवं राहत हेतु NDRF द्वारा प्रशिक्षित तेरापंथ टास्क फोर्स,समाज की प्रतिभाओं के विकास के लिए पूरे देश मे सरगम जैसे कई आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर करती आ रही है। अभातेयुप पिछले 54 वर्षों से समाज के आध्यात्मिक ऒर सामाजिक विकास की दिशा में गतिशील है।
विदित है कि सवा करोड़ नमस्कार महामन्त्र का एक साथ एक समय पूरे देश मे सामूहिक जप और मेगाब्लड डोनेशन ड्राइव के माध्यम से पूरे देश मे एक दिन में एक लाख रक्त यूनिट जैसे सराहनीय कार्य कर अभातेयुप गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया और महामंत्री संदीप कोठारी ने देशभर की समस्त तेयुप युवाशक्ति से उक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मलित होने का आव्हान किया।
अभातेयुप का 52 वां राष्ट्रीय अधिवेशन चेन्नई मे
Leave a comment
Leave a comment