मुंंबई:करण जौहर के महत्वाकांक्षी फिल्म प्रॉजेक्ट ‘रणभूमि’ में वरुण धवन मुख्य किरदार में दिखेंगे, लेकिन इस फिल्म की फीमेल लीड के बारे अब तक कोई चर्चा नहीं थी। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म की फीमेल लीड के नाम से पर्दा अब हटता दिख रहा है। खबर है कि ‘रणभूमी’ में वरुण धवन के ऑपोज़िट जाह्नवी कपूर को कास्ट किया जा सकता है। वरुण धवन और शशांक खेतान ने इससे पहले भी दो फिल्मों ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में साथ काम किया है। ये दोनों ही फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थीं।
दूसरी तरफ बात अगर ‘रणभूमि’ के फीमेल लीड की करें, तो बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान के दिमाग में इस रोल के लिए आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर का नाम था। शशांक ने इन दोनों ऐक्ट्रेसेस को पहले भी डायरेक्ट किया है। आलिया भट्ट आजकल अपने मौजूदा फिल्म प्रॉजेक्ट्स को लेकर काफी बिज़ी चल रही है। लिहाज़ा इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के कास्ट किये जाने की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं।
करण जौहर की ‘रणभूमि’ में दिखेगी वरुण और जाह्नवी की जोड़ी

Leave a comment
Leave a comment