आदित्य तिक्कू।।
हम सबको झिलमिलाते सितारे चमकते ही अच्छे दिखते है, पर ध्यान से देखिये सितारे अंधकार के साये में ही रहते हैं ज़रा सी चमक धुंधली हुई और वे अंधकार में विलुप्त हो जाते है।
आज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में खुदकुशी कर ली । चाहने वालों के लिए यह बेहद चौंकाने और दु:खी करने वाली खबर है । वह अभी के सबसे अच्छे युवा अभिनेताओं में गिने जाते थे । इससे पहले भी फिल्मी और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने आत्महत्या करके अपने प्रशंसकों को रुलाया है…
गुरुदत्त: अपने जमाने के जाने-माने मशहूर अभिनेता गुरुदत्त की मौत ने भी इसी तरह पूरे देश को चौंका दिया था । हालांकि उनकी मौत को लेकर भी कुछ स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने खुदकुशी की थी या अत्याधिक नशे की वजह से उनकी जान चली गई थी । वह अक्टूबर 1964 में अपने घर में मृत पाये गए थे । बताया जाता है कि उनकी मौत शराब के साथ नींद की कई गोलियां लेने से उनकी मौत हो गई थी, जबकि पत्नी गीता दत्त के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं था और एक्ट्रेस वहिदा रहमान भी उनसे दूर हो गई थीं, जिनसे गुरु दत्त प्यार करते थे ।
परवीन बॉबी: मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी 2005 में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं । अकेली रहने वाली बॉबी जब पड़ोसियों से अखबार और दूध लेने नहीं पहुंचीं तो लोगों को शक हुआ, फिर जो खबर आई उससे शोक की लहर छा गई । बॉबी के जीवन का अंत हो चुका था । वह डायबिटीज से परेशान थीं । माना जाता है कि बीमारी और अकेलेपन से तंग आकर उन्होंने मौत को गले लगा लिया।
सिल्क स्मिता: विजयलक्ष्मी वदलापति उर्फ सिल्क स्मिता ने सितंबर 1996 में पंखे से लटक कर जान दे दी थी । उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें लिखा था कि लगातार असफलता की वजह से वह जान दे रही हैं ।
दिव्या भारती: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की दु:खद मौत को भला कैसे भुलाया जा सकता है । महज 19 साल की उम्र में दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं थी। दिव्या की 1993 में घर की पांचवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी । कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने आत्महत्या की थी, लेकिन कुछ लोग इसे हादसा बताते हैं।
जिया खान: साल 2013 में अभिनेत्री जिया खान ने मुंबई में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी । महज 25 साल की जिया ने जिस वक्त यह कदम उठाया वह प्रेग्नेंट थीं। इस केस में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम आया था । जिया खान ने छोटे से फिल्मी कैरियर में नि:शब्द, हाउसफुल, गजनी जैसी फिल्मों में काम किया था ।
नामों की फेहरिस्त में से निकल के देखे और समझे तो यही पाएंगे की सफलता – असफलता सब घर के दरवाज़े के बाहर ही रहनी चाहिए । घर में सिर्फ और सिर्फ रिश्ते ही रहने चाहिए । अन्यथा चमक कम हुई और अंधकार ने गले लगा लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=UhLtFS2fEkA