मुम्बई: तेरापंथ धर्म संघ द्वारा बच्चों में संस्कार निर्माण हेतु शुरू की गई ज्ञानशाला की कुर्ला इकाई में ज्ञानशाला के बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में भाग लिया। इस फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बच्चो ने आजादी के नायकों का रूप धारण कर उन वीर जवानों की याद को श्रावक समाज के सम्मुख ताजा किया। छोटे बालको में प्रथम केसवी बडोला, द्वितीय माही सियाल और तृतीय स्थान निविया कोठारी को मिला। बड़े बच्चो में प्रथम स्थान जेनिल डांगरा, द्वितीय यशवी सोलंकी और तृतीय मानवी राठौड़ थी। बच्चों को प्रोत्साहन पुरुस्कार लायशा लोढा ,यसवी सियाल व फियोना कोठारी को दिया। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका मीना लोढा ,बसन्ता बाठिया और कुर्ला की सयोजिका भारती डांगरा ,अरुणा सांखला ,मीना सियाल,दिलखुश सोलंकी ,सिमा सियाल रिंकल लोढा ,सुप्रिया बडोला मीना संघवी आदि की उपस्तिथ रही।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजू मेहता ,ते यू परिषद के हिम्मत राठौड़ ,सुनील सांखला ,की उपस्थिति रही ,सभा मंत्री उत्तम कोठारी ,जीतू मादरेचा ,भरत चौधरी, निर्मल हिरण ,भरत डांगरा का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन भारती डांगरा ने किया।
कुर्ला ज्ञानशाला के बच्चों ने अनोखे तरीके से मनाया स्वतंत्रता दिवस
Leave a comment
Leave a comment