मुम्बई। अणुव्रत समिति मुंबई के अंतर्गत अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक रायगढ़ द्वारा रामशेठ ठाकुर कॉलेज में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम 13 वृक्षो का वृक्षारोपण किया गया तथा 13 छात्रो को इसे सार संभाल के लिए दिया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण द्वारा किया गया । संयोजक सुरेश जी पटवारी द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल श्री शरद शाह अपने कॉलेज के द्वारा स्वागत किया ।आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री धर्मचंद जी अंजना ने बड़े भाव पूर्ण अंदाज में बच्चों को अणुव्रत की परिभाषा तथा ग्रहण करने के लिए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला, मुंबई अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष विनोद जी कोठारी कार्याध्यक्ष रोशन जी मेहता, मंत्री चेतन कोठारी ने भी विचार व्यक्त किए ।मुम्बई समिति के अध्यक्ष रमेश जी चौधरी ने सफल आयोजन के लिए संयोजक व सह सयोंजक को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पर्यवेक्षक विनोद बाफना ने किया।
कार्यक्रम में उदबोधन सप्ताह संयोजिका कंचन सोनी,भाग्यवती परमार,विद्या सोनी,प्रियंका सिंघवी सह पर्यवेक्षक सुरेश बाफना, पवन दुग्गड़, चतर लाल मेहता, अशोक बाफना, कुंदन मेहता, जे पी बागरेचा, शांतिलाल कच्छारा, अशोक आच्छा, दिनेश पामेचा, चेतन गुंदेचा, मनीष आच्छा, कपिल कच्छारा, विमल सिंघवी,आशीष कोठारी, राजेन्द्र बागरेचा, सुरेन्द्र बाफना, बनारस पटवारी, कविता श्रीश्रीमाल, मीनाक्षी बागरेचा, प्रीति परमार, शिल्पा बाफना, सरोज सेमलानी, हेमा दुग्गड़, रेखा श्रीश्रीमाल, रेखा मेहता, मोतीलाल जैन, दीपक सामोता, राकेश कांठेड़, सुखलाल राठौड़, लक्मिलाल सांखला, बाबूलाल सांखला, सुभाष मेहता, नरेन्द्र मेहता,
आभार ज्ञापन सह संयोजक शिव देवड़ा ने किया।
अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक रायगड द्वारा पर्यावरण सुरक्षा व वृक्षारोपण
Leave a comment
Leave a comment