दुबई:एशिया कप-2018 के सुपर-4 के मैच में भारत का सामना अफगानिस्तान के साथ हुआ। दोनों देशों के बीच हुआ ये मुकाबला टाई के साथ खत्म हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने अपने ओपनर बल्लेबाज मो. शहजाद के शानदार 124 रन और मो. नबी के 64 रन की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 252 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 253 रन का लक्ष्य मिला था। जीत के लिए मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट हो गई।
शहजाद का शतक, नबी का अर्धशतक
भारत को पहली सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई, उन्होंने जावेद अहमदी को धौनी के हाथों स्टंप आउट करवा अफगानिस्तान को पहला झटका दिया, इसके बाद जड्डू ने रहमत शाह को क्लीन बोल्ड कर अफगान टीम का दूसरा विकेट लिया। कुलदीप यादव ने अफगानिस्तान का तीसरा विकेट लिया, इस चाइनामैन गेंदबाज ने शाहिदी को धौनी के हाथों स्टंप आउट करवा पवेलियन भेजा। इसकी अगली ही गेंद पर असगर अफगान भी कुलदीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
इसके बाद दीपक चाहर ने नइब को आउट कर अफगानिस्तानी टीम को 5वां झटका दिया। खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद शहजाद का विकेट केदार जाधव ने लिया। जाधव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे। टीम के ओपनर बल्लेबाज मो. शहजान ने अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेली। उन्होंने 116 गेंदों पर 124 रन बनाए। उन्हें केदार जाधव ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाकर पवेलियन वापस भेजा। रवींद्र जडेजा ने नजीबुल्लाह जारदान को LBW आउट कर भारत को 7वीं सफलता दिलाई। मो. नबी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 56 गेंदों पर 64 रन बनाए। उन्हें खलील अहमद ने कुदलीप यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया। राशिद खान 12 रन बनाकर जबकि आफताब आलम 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे और उन्होंने तीन विकेट लिए। कुलदीप ने दो जबकि खलील अहमद, दीपक चाहर और केदार जाधव ने एक-एक विकेट हासिल किए।
अफगानिस्तान के साथ मैच हुआ टाई

Leave a comment
Leave a comment