जयपुर: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में नगरपालिका अध्यक्ष के पति और भाजपा नेता हरवीर सहारण की सोमवार को दिनदहाड़े उपखंड (एसडीएम) कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने सहारण पर करीब आधा दर्जन गोलियां चलाई। वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, वारदात दोपहर करीब 12 बजे हुई। रावतसर नगरपालिका अध्यक्ष नीलम सहारण के पति हरवीर सहारण किसी काम से उपखंड कार्यालय में गए हुए थे। इसी बीच, अचानक एक व्यक्ति ने हरवीर सहारण पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह लहुलुहान होकर वहीं गिर गया। वारदात के तत्काल बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। हरवीर सहारण को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने हरवीर सहारण का उपचार प्रारंभ किया, हालांकि कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप भी अस्पताल पहुंचे।
हरवीर सहारण के खिलाफ हत्या के दो मामले दर्ज है, जिनकी अभी जांच चल रही है। पिछले दिनों हत्या के एक मामले में एसओजी ने हरवीर सहारण को गिरफ्तार किया था, उसके बाद वह जमानत पर रिहा हो गया था। नगर पालिका अध्यक्ष नीलम सहारण ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन मृतक हरवीर सहारण का भाजपा से जुड़ाव था।
राजस्थान में भाजपा नेता की एसडीएम कार्यालय में हत्या
Leave a comment
Leave a comment