दुबई: एशिया कप के मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 114 रन की पारी खेल मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले भारतीय ओपनर शिखर धवन ने माना है कि उन्होंने अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करना कप्तान रोहित शर्मा से सीखा है। बता दें कि मौजूदा एशिया कप में धवन ने चार मैचों में 327 रन बनाए हैं, जिसमें दो सेंचुरी शामिल हैं।
शिखर ने बताया कि वह अब अपने शॉट सिलेक्शन में सतर्कता बरतते हैं और रोहित से उन्होंने अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करना सीखा है। भारतीय टीम के उप कप्तान ने कहा कि रोहित हाफ सेंचुरी को सेंचुरी में बदलने में माहिर हैं और मैंने उससे ऐसा करना सीखा है।
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी वनडे क्रिकेट में काफी कामयाब रही है। रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ धवन और रोहित ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की भागीदारी की। भारत के लिए रनों का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
रोहित और धवन ने 2009 में वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर द्वारा बनाए गए 201 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ा। यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। पहले पायदान पर सचिन और नवजोत सिंह सिद्धू हैं जिन्होंने 1996 में दूसरे विकेट के लिए शारजाह में 231 रन जोड़े थे। तीसरे नंबर पर सहवाग और द्रविड़ हैं जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 2005 में कोच्चि में 201 रन जोड़े थे।
बता दें कि रविवार को ओपनिंग में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 82वीं पारी में 13वीं बार शतकीय साझेदारी की। उन्होंने सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग की 12 शतकीय साझेदारियों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। सचिन सहवाग ने 93 पारियों में ओपनिंग की थी।
अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करना रोहित से सीखा: धवन

Leave a comment
Leave a comment