डोंबिवली। गुरु इंगितानुसार सायंकालिन 7 से 8 सामायिक लगभग 200 श्रावकों ने की व तपोयज्ञ में 65श्रावको नें उपवास कर गुरुदेव को आध्यात्मिक भेंट की। सामायिक मे नवकार मंत्र लोगस्स व विघ्न हरण के जप के साथ तेरापंथ प्रबोध का संगान किया।
भिक्षु भक्ती कार्यक्रम का शुभारंभ तेयुप मंत्री श्री सुरेशजी बैद ने महामंत्र नवकार से किया। तत्पश्चात दिपानंदन भक्ती ग्रुप ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री सुरेन्द्रजी बैद,महिला मंडल संयोजिका सरोजजी सिघंवी, तेयुप अध्यक्ष श्री ललितजी सिघंवी सभाध्यक्ष श्री सुरेशजी सिघंवी ने अभिव्यक्ति दी। ज्ञानशाला कन्यामंडल महिलामंडल तेयुप व सखी सहेलियाँ ग्रुप ने शानदार प्रस्तुतीकरण किया।
कार्यक्रम के प्रायोजक सखी सहेलिया ग्रुप ,अर्हम ग्रुप व संगायक श्री मनिंषजी पगारिया और आगामी 2021 के प्रायोजक श्री चुन्नीलाल जी ललितजी दिपकजी चेतनजी का सम्मान किया।अभातेयुप से सरगम कार्यक्रम के सहसंयोजक मधुर कंठ के धनी संगायक श्री मनिषजी पगारिया ने अपनी संगीत स्वर लहरियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। लगभग 550 श्रावकों की उपस्थिती में सभी ने भिक्षु भक्ती की।अभातेयुप क्षैत्रिय सहयोगी जगदिशजी परमार सभामंत्री श्री कैलाशजी सियाल तेयुप मंत्री श्री सुरेशजी बैद कार्यक्रम के सहसंयोजक दिलीपजी बडाला राकेशजी कोठारी,भरतजी कोठारी ललितजी मेहता सुनीलजी कोठारी प्रमोदजी इंटोदिया दिपकजी बाफना चन्द्रप्रकाशजी मादरेचा संदीपजी मादरेचा किशनजी डागलिया महिला मंडल सहसंयोजिका पिंकी परमार रश्मी बडाला ज्ञानशाला बदलापुर से व उल्लासनगर के श्रावक समस्त तेरापंथ श्रावक समाज की उपस्थिती रही व सभी श्रावकों को शनिवार सामायिक का प्रारूप व तेरापंथ प्रबोध की प्रतियाँ वितरित की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री राकेशजी एच कोठारी ने किया।
यशोगाथा भिक्षु री…. डोंबिवली में भव्य भिक्षु भक्ती संध्या

Leave a comment
Leave a comment