अमेठी:2019 लोकसभा चुनाव करीब हैं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस दौरान राजनीति ने ‘शिवभक्त’ बना दिया है। कैलास मानसरोवर यात्रा के बाद पहली बार राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल ने भगवान शिव की अमेठी में पूजा-अर्चना की। इस दौरान वह कांवड़ियों से भी मिले और उनका अभिनंदन किया।
आयोजन स्थल पहुंचने से पहले कांवड़िए राहुल गांधी के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। बम-बम भोले के नारों के साथ मंत्रोच्चार किया जाता रहा। राहुल गांधी पूजन में तल्लीन नजर आए। पूजा विधि पूरी हुई और कांवड़िया संघ ने भगवान शिव का स्मृति चिन्ह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेंट किया।
पोस्टर के जरिए बताया गया था शिवभक्त
पिछले दिनों नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक शहर इलाहाबाद के कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर राहुल गांधी को शिवभक्त के रूप में पेश किया गया था। पोस्टर में भगवान भोलेनाथ की बड़ी सी तस्वीर भी लगाई गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हर-हर मोदी घर घर मोदी के नारे के जवाब में इस पोस्टर में ‘शिव भक्त राहुल गांधी संग देश बोले, बम-बम भोले’ लिखा गया।
अमेठी में ‘शिवभक्त’ राहुल का कांवड़ियों ने किया सम्मान

Leave a comment
Leave a comment