चेंबूर। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति मुंबई क्षेत्रीय संयोजक मध्य मुंबई 2 (चेंबूर ,कुर्ला (ईस्ट), गोवंडी, मानखुर्द) मैं पर्यावरण शुद्धि और व्यसनमुक्ती विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गईl चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चेंबूर इंग्लिश हाई स्कूल में किया गया जिसमें चारों क्षेत्रों के ज्ञानशाला के लगभग 52 बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई बच्चों को दो भागों में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण ज्ञानशाला चेंबूर की शिक्षिकाओं द्वारा किया गयाl स्वागत भाषण क्षेत्रीय संयोजक निलेश राठौड़ द्वारा किया गयाl
ज्ञानशाला चेंबूर की मुख्य प्रशिक्षका किरण चंडालिया, अणुव्रत महासमिति के संगठन मंत्री अणुव्रत सेवी श्रीमती ललिता जोगड़ ,अणुव्रत समिति मुंबई के पर्यवेक्षक श्री रमेश धोका, श्री सुरेश मेहता, अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह संयोजीका श्रीमती कंचन सोनी, चेंबूर सभा अध्यक्ष श्री मूलचंद लोढ़ा, चेंबूर तेयूप मंत्री श्री रमेश डागलिया, आदि वक्ताओं ने अपनी प्रभावशाली और अणुव्रत की उपयोगिता को बच्चों को कैसे विकास की ओर बढ़ाया जा सकता है इसकी रोचक जानकारी अपने वक्तव्य में दी lअणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष श्री रमेश चौधरी ने पर्यावरण शुद्धि और व्यसनमुक्ती पर अपनी विशेष जानकारी और विद्यार्थी अणुव्रत के फायदे बच्चों को उनके भविष्य में विकास के लिए किस तरह उपयोगी बने इसकी जानकारी दी। आभार ज्ञापन श्री सुरेश जी राठौड़ ने किया कार्यक्रम में महिला मंडल चेंबूर की संयोजीका अंजु कोठारी, अणुव्रत समिति मुंबई की उद्बोधन सप्ताह की उप संयोजीका भाग्यवती परमार, कल्पना सांखला, विद्या सोनी, क्षेत्रीय सह संयोजक श्री हस्ती गोखरू आदि की गरिमामय उपस्थिति रहीl कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप चेंबूर की टीम ,महिला मंडल चेंबूर की टीम, चेंबूर ज्ञानशाला की समस्त शिक्षिकाओं का श्रम सराहनीय रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन क्षेत्रीय संयोजक निलेश राठौड़ ने कियाl
चेंबूर में अणुव्रत सप्ताह मनाया गया
Leave a comment
Leave a comment