नेरुल। 216 वें भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष में तेरापंथ युवक परिषद् नेरूल ने “एक शाम भिक्षु के नाम” का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुवात शनिवार सामायिक के साथ हुई।
भिक्षु भक्ति में संघ गायिका एवं सरगम फाइनलिस्ट श्रीमती तारा मनोत ने अलग अलग प्रकार गानो पे सभी का दिल जीत लिया एवं सभी को भिक्षुमय कर दिया। कार्यक्रम में बेवरली पार्क का सराहनीय योगदान रहा | संपूर्ण तेरापंथ समाज, नेरूल की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक प्रवीण चंडालिया, देवेंद्र बोहरा, आनंद सोनी, महेंद्र मादरेचा, दिलीप सिंघवी, प्रकाश बोहरा, धनराज सोनी, मुकेश बोहरा, राजेश सामोता, महेंद्र मेहता, सतीश बाफना, विजय चंडालिया, सुरेश छाजेड़, भरत कोठारी, पंकज बोहरा, गौतम हिरण, जतन इंटोदिया, मनोज बडाला, राजू हिरण, ललित सोनी का सहयोग रहा| संपूर्ण तेरापंथ महिला मंडल, नेरूल का अच्छा सहयोग रहा। यह जानकारी संजय श्रीश्रीमाल ने दी|
“एक शाम भिक्षु के नाम” में झूम उठा नेरूल
Leave a comment
Leave a comment