मुंबई: एकता कपूर ने मुंबई में जागरण सिनेमा समिट में पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि उनके पिता जितेंद्र ने उनसे कह दिया था कि या तो उन्हें शादी करनी होगी या तो काम करना होगा। एकता ने काम चुना।
एकता ने कहा कि वह शादी नहीं करना चाहती थी जिसके चलते उन्होंने काम करना शुरू किया। एकता कपूर आज टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता मानी जाती है। इस मौके पर एकता कपूर में यह भी कहा कि एक बार उनके एक निर्देशक को इच्छाधारी नागिन पर सीरियल बनाना था लेकिन उस निर्देशक को सांप से डर लगता था। जिसके चलते आनन-फानन में फिल्म की शूटिंग वाले दिन उसे इच्छाधारी नागिन की बजाए इच्छाधारी मछली बना दिया गया। खास बात यह है कि इस इच्छाधारी मछली को दर्शकों ने बहुत सराहा। एकता कपूर ने बताया कि यह शो दूरदर्शन पर आता था। एकता कपूर यह भी कहा कि इन दिनों उनकी पांच फिल्में कतार में है। इसके अलावा 10 सीरियल अलग-अलग चैनल पर रोजाना बन रहे हैं और उनकी 30 वेब सीरीज़ तैयार होने जा रही है। एकता कपूर ने आगे कहा कि एक महिला होने के नाते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ा है।
इस वजह से एकता कपूर ने नहीं की शादी

Leave a comment
Leave a comment