सिरियारी: शनिवार को राजस्थान के पाली जिले में स्थित सिरियारी संस्थान में तेरापंथ धर्म संघ के प्रथम आचार्य आचार्य श्री भिक्षु का 216 वाँ चरमोत्सव का आयोजन आचार्य श्री भिक्षु के महाप्रयाण दिवस पर आचार्य श्री भिक्षु समाधि स्थल पर प्रातःकालीन समय भव्य प्रभात फेरी के साथ हुआ। प्रभात फेरी में भारी संख्या में श्रावकों की उपस्थिति रही। तेरापंथ के ग्यारहवें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि श्री रविन्द्र कुमार जी, तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वी राज जी ठाणा-4 के सानिध्य में संस्थान परिसर में सोलार सिस्टम की स्थापना मातु श्री फुलीबाई भेरूलाल नाहर की स्मृति में पुत्रवधु शांतिबाई जुगराज, सुपुत्र महेंद्र, नवीन, विशाल के कर कमलों द्वारा किया गया। समाधि स्थल के परिसर में 131 फिट ऊंचे जैन ध्वज स्तंभ का उद्घाटन शा. शोभालाल, मुकेश कुमार, मुदितकुमार, भव्य कुमार, प्रयाण कुमार बाफना के द्वारा किया गया। जो की अब तक का पुरे विश्व मे सबसे ऊंचा जैन ध्वज हैं।
आराध्य भवन में भव्य प्रवचन एवं कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुनि श्री ने विशेष तौर पर आचार्य भिक्षु के जीवन पर प्रकास डालते हुए श्रावक समाज का मार्गदर्शन किया। वहीं संस्थान के अध्यक्ष ख्यालीलाल तातेड़ ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री निर्मल श्री श्री माल ने कुशलतापूर्वक किया। संस्था के सह मंत्री उत्तम चंद शुखलेचा ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी, सह मंत्री कमल बैद, उपाध्यक्ष अचल चोपड़ा, ताराचंद गन्ना, विजय राज जैन, पुखराज दत, नरेंद्र तातेड़, अमृत खाटेड, मंगल सिंयाल, प्रसन्न पामेचा, सुनील मेहता आदि गण्यमान्य उपस्थित थे।
वही सांध्यकालीन समय मे धम्म जागरण के आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री विधि एवं न्याय पी पी चौधरी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वी डी एस गौतम सेठिया , राजेन्द्र घोड़ावत, शांतिलाल देवेंद्र कुमार सोलंकी समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन होंगे। साथ ही महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज बैताला, महिला मंडल राष्ट्रीय अध्यक्षा कुमुद कच्छारा, अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़, संजय जैन अणुव्रत विश्व भारती अध्यक्ष, बाबूलाल सेखानी प्रेक्षा विश्व भारती अध्यक्ष, सुखराज सेठिया अमृत वाणी अध्यक्ष, धरमचंद लुंकड़ अध्यक्ष आ.म.व समिति चेन्नई, मूलचंद नाहर अध्यक्ष आ.म.व समिति बंगलूर, प्रकाश बरड़िया अध्यक्ष आ.म.व समिति हैदराबाद आदि की उपस्थिति रहेगी।
गौरतलब है कि यहां आने वाले श्रावकों को भिक्षु की भक्ति की गंगा में गोता लगाने के लिए मजबूर करने के लिए श्रद्धानिष्ठ संगायक कमल सेठिया, मीनाक्षी भूतोड़िया एवं अन्य प्रतिभाएं उपास्थिति होंगी।
सिरियारी में आचार्य श्री भिक्षु समाधि स्थल पर 131 फिट का जैन ध्वज
Leave a comment
Leave a comment