नई दिल्ली:तय समयसीमा से पहले हर गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने के बावजूद सरकार के लिए निश्चित समय के भीतर हर घर तक बिजली पहुंचाना आसान नहीं है। सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है लेकिन यह आसान नहीं होगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार को हर माह 43 लाख घरों में बिजली कनेक्शन देना होगा। जबकि, अभी औसत सवा तेरह लाख कनेक्शन प्रतिमाह है।
विद्युत मंत्रालय लगातार राज्यों के साथ प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) की समीक्षा कर रहा है। कई राज्य सौ फीसदी घरों तक बिजली पहुंचाने में कामयाब भी रहे हैं। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, पंजाब, गोवा और पुडुचेरी में हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि हर घर तक बिजली पहुंचाने के मामले में बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और असम भी उत्तर प्रदेश से काफी आगे हैं।
उत्तर प्रदेश कई जिलों में सौ फीसदी घरों तक बिजली पहुंचाने में सफल रहा है लेकिन सौभाग्य योजना का लक्ष्य हासिल करना यूपी पर ही निर्भर है। विद्युत मंत्रालय के सौभाग्य डैशबोर्ड के मुताबिक, यूपी में अभी 98 लाख 49 हजार घरों में कनेक्शन पहुंचाने का काम बाकी है। इस साल 31 दिसंबर तक लक्ष्य को हासिल करने के लिए यूपी को हर माह 24 लाख घरों में बिजली पहुंचानी होगी, जबकि पिछले 11 माह में औसत हर माह करीब साढ़े तीन लाख घरों तक बिजली पहुंचाना रहा है। ऐसे में यह काफी मुश्किल होगा। हर घर तक बिजली पहुंचाने में बिहार का औसत करीब दो लाख 40 हजार घर प्रति माह रहा है। ऐसे में लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसे एक लाख 95 हजार घरों तक हर बिजली कनेक्शन देना होगा।
यूपी में 73% काम बचा
उत्तर प्रदेश में 11 अक्तूबर 2017 के आंकडो के मुताबिक एक करोड़ 35 लाख घरों में बिजली कनेक्शन नहीं थे। 21 सितंबर 2018 तक 36 लाख 54 हजार (27%) घरों में कनेक्शन पहुंचे हैं। अभी 98 लाख 49 हजार (73%) घरों तक कनेक्शन पहुंचाना बाकी है।
बिहार में काम ज्यादा
बिहार में 11 अक्तूबर 2017 के आंकड़ो के मुताबिक 34 लाख 11 हजार घरों तक बिजली पहुंचानी थी। 21 सितंबर 2018 तक 26 लाख 30 हजार (77%) घर तक बिजली पहुंच गई है। अब सिर्फ सात लाख 81 हजार घर (23%) तक बिजली बाकी है।
उत्तराखंड में 70% शेष
उत्तराखंड में 11 अक्तूबर 2017 के आंकडो के मुताबिक तीन लाख 57 हजार घरों में बिजली कनेक्शन देने थे। 21 सितंबर 2018 तक एक लाख आठ हजार घर (30%) तक बिजली पहुंची है। अभी दो लाख 48 हजार घर (70%) तक बिजली पहुंचाना बाकी।
झारखंड में 49 फीसदी घरों में बिजली पहुंचाना है
झारखंड में 11 अक्तूबर 2018 के आंकडो के मुताबिक 17 लाख 16 हजार घरों में बिजली नहीं थी। 21 सितंबर तक आठ लाख 78 हजार (51%) घरों में बिजली पहुंच गई है। पर अभी आठ लाख 38 हजार घर (49%) तक बिजली पहुंचाने का काम बाकी है।
देश के हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए तिगुनी मेहनत करनी होगी
Leave a comment
Leave a comment