नैरोबी:तंजानिया में विक्टोरिया झील में एक नौका के डूबने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई। बचावकर्मी बाकी डूबे लोगों की तलाश में जुटे हैं।
मीडिया के मुताबिक एमवी न्येरेरी नाम की नौका पर क्षमता से दोगुना, करीब 200 यात्री सवार थे। यह नौका गुरूवार को उकारा द्वीप पर तट के पास डूब गयी।
तंजानिया के पुलिस प्रमुख सिमोन सिरो ने सरकारी रेडियो टीबीसी ताइफा को बताया कि शुक्रवार को मृतकों की संख्या 100 से ज्यादा हो गयी।
इससे पहले मवांजा के गवर्नर जॉन मोंगेला ने बताया था कि 40 लोगों को बचाया गया लेकिन यह साफ नहीं है कि शुक्रवार की सुबह तलाशी अभियान शुरू होने के बाद कितने लोगों को बचाया गया।
उन्होंने कहा, ”अभियान जारी है।
देर रात बचाव अभियान को रोक दिया गया था और लोगों के बचे होने की संभावना खत्म होती जा रही है।
सरकारी टेलीविजन ने प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए बताया कि नौका पर 200 से ज्यादा लोग सवार थे।
नौका पर मक्का, केला और सीमेंट भी लदा हुआ था। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन नौकाओं पर क्षमता से अधिक वजन होना इस तरह के हादसों की एक मुख्य वजह होती है।