दुबई: एशिया कप 2018 के अपने पहले सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई के इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की ओर से दिए गए 174 रन के लक्ष्य को भारत ने ओवर्स में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 83 रन की पारी खेली। उनके अलावा शिखर धवन ने 40 और महेंद्र सिंह धौनी ने 33 रन बनाए। अंबाती रायुडू 13 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेशी गेंदबाजों मशरफे मुर्तजा, शाकिब-अल-हसन और रुबेल हुसैन के हाथ 1-1 सफलता लगी।
इससे पहले मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के सामने 49.1 ओवर्स में 173 रन के स्कोर पर सिमट गई। 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे, उन्होंने 42 रन का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 26 और महमुदुल्लाह ने 25 रन का योगदान दिया। मुश्फिकुर रहीम 21 और शाकिब अल हसन 17 रन बनाकर आउट हुए।