नई दिल्ली:एक महिला समेत तीन लोगों को फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी चलाने के आरोप में बुधवार को कीर्ति नगर से गिरफ्तारकिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रजनी तेते, शहाबुद्दीन मौला और सिराजुल के तौर पर हुई है। तीनों नौकरी की तलाश में पश्चिम बंगाल से दिल्ली आए थे। जब नौकरी नहीं मिली तो प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में लोगों को चूना लगाने के लिए उनलोगों ने एक गिरोह बनाया।
उनलोगों ने रमेश नगर के एक व्यक्ति को ठगा था जिसने कीर्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने अपनी बूढ़ी मां और बच्चे के लिए एक मेड की तलाश सर्च इंजन पर की थी। उसे कई प्लेसमेंट एजेंसियों से कॉलें आईं। उनमें से एक कॉल ‘सुपर मेड एजेंसी’ नोएडा से आई। थोड़े मोलभाव के बाद 20,000 रुपये कमिशन और 5,000 रुपये सैलरी की डील हो गई। 12 सितंबर को महिला मेड की वेश में और पुरुष एजेंट्स के तौर पर शिकायतकर्ता के घर पहुंचे। एजेंट्स ने 20,000 रुपये लिए और वहां से चलते बने। दो दिन काम करने के बाद मेड भी बगैर बताए हुए फरार हो गई। जब शिकायतकर्ता ने प्लेसमेंट एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की तो उसको कोई जवाब नहीं मिला।
डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने जाल बिछाया और कस्टमर बनकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी जॉब एजेंसी बनाकर ठगा, 3 गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment