मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी डेटिंग नहीं की। मलाइका ने ये खुलासा टॉक शो ‘फीट अप विद द स्टार्स’ में किया। इस शो को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया होस्ट करती हैं।
मलाइका से जब डेटिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इन सबके लिए बहुत नई हूं। मैंने कभी भी डेटिंग नहीं की। मैंने जिस शख्स से डेटिंग की, उसी से शादी की।’
बता दें कि मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान हैं। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक थी। दोनों की शादी साल 1998 में हुई थी। इस पॉवर कपल का तलाक 2016 में हो गया था जिसके बाद इंडस्ट्री के गलियारों में ये खबर सुर्खियां बन गई थी। हालांकि दोनों ने कभी सार्वजनिक तौर पर तलाक के कारणों का खुलासा नहीं किया।
दोनों का एक बेटा है अरहान। अरहान के बारे में मलाइका ने कहा, ‘मेरे बेटे की हर चीज के बारे में अपनी राय है। मेरे बेटे के दोस्त मुझे कूल समझते हैं क्योंकि मैं किसी की जिंदगी में दखलअंदाजी नहीं करती।’
डेटिंग को लेकर बोलीं मलाइका, मैं इन सब के लिए बहुत नहीं हूं
Leave a comment
Leave a comment