दुबई। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महत्वपूर्ण मैच जारी है। भारत ने मैच की शुरूआत शानदार तरीके से की जब तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान की खतरनाक जोड़ी फखर जमान और इमाम उल हक को वापस पवेलियन भेजा। इसके बाद क्रीज पर आए शोएब मलिक और बाबर आजम ने पाकिस्तानी पारी को संभाला और 82 रन जोड़े।
इसी बीच भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया पारी का अठारवां ओवर डालते समय बुरी तरह से चोटिल हो गए। उनकी चोट का आलम यह था उन्हें मैदान से बाहर स्ट्रेचर की मदद से ले जाना पड़ा। उनके चोटिल होने से निश्चित ही भारत को एशिया कप जीतने में दिक्कतें आ सकती हैं क्योंकि हार्दिक पांड्या लिमिटेड ओवर में भारत के अहम खिलाडि़यों में से एक हैं।
भारत के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद की जगह जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में वापस बुलाया गया है। वहीं पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए के अपने-अपने पहले मैच जीत चुकी हैं। पाकिस्तान ने हांगकांग को आठ विकेट से हराया था, जबकि भारत ने कल ही हुए मैच में हांगकांग के खिलाफ 26 रनों से जीत दर्ज की थी।
एशिया कप में भारत को लगा झटका
Leave a comment
Leave a comment