राजसमंद। राजसमंद जिले के आदर्श गांव शिशोदा के वर्तमान विद्यालय भवन की जगह मुंबई निवासी प्रवासी युवा समाजसेवी मेघराज धाकड आठ करोड़ की लागत से आलीशान व अत्याधुनिक विद्यालय भवन बनाकर राज्य सरकार को ग्राम वासियों को भेंट करेंगे। राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री किरण माहेश्वरी व राजसमंद सांसद हरि ओम सिंह राठौड़ सहित शिक्षा विभाग व सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हुई हस्तियों की उपस्थिति में 22 सिंतबर को होने जा रहे समारोह में धाकड के माता पिता कंकू देवी सोहनलाल धाकड द्वारा भूमि पूजन कर इस कार्य का श्रीगणेश किया जाएगा।
परियोजना से जुड़े प्रवीण हिरण के अनुसार पिछले 1 वर्ष से इस प्रोजेक्ट को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं, श्रीमती कंकू देवी – सोहनलाल धाकड राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशोदा के नाम से बनने जा रहे, इस विशालतम विद्यालय भवन में 36 कमरे होंगे, तीन मंजिला इमारत मे शिक्षा से जुड़ी हुई हर प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस कर सन 2020 को इसे राज्य सरकार व ग्रामीणों को भेंट किया जाएगा। 22 सितंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर मुंबई से भी बड़ी संख्या में प्रवासी शिशोदा पहुंचेंगे धाकड के पारिवारिक ट्रस्ट मंगल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से निर्मित होने जा रहे इस विद्यालय भवन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह की लहर हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर शिशोदा आए धाकड के भाई अजीत धाकड ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में राजसमंद जिले का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर निखारने के लिए शैक्षणिक संसाधनों सहित खेलकूद से जुड़ी हुई सुविधाएं भी ग्रामीण छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।
मेघराज धाकड बनाएंगे शिशोदा में आठ करोड़ का विद्यालय भवन, भूमि पूजन 22 को

Leave a comment
Leave a comment