वाशी। वाशी में आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री शासन श्री जिन रेखा जी थाना-5 सहवर्तनी साध्वी श्री जी के सानिध्य में विकास महोत्सव मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री माधव यसाजी ने किया शासन श्री जिन रेखा जी ने अपने प्रेरणा पातेय मैं कहा 20वी सदी के एक आलोक कुंज व्यक्तित्व का नाम है आचार्य तुलसी वह मानवता की धरती पर जीवन मूल्यों की फसल उगाने वाले एक दिव्य दृष्टि संपन्न महामानव थे नैतिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले लाखों लोगों की आस्था के केंद्र थे 11वर्ष की उम्र में जैन आचार्य कालू गणी से जैन मुनि दीक्षा स्वीकार की 22 वर्ष की उम्र में आचार्य बन गए साध्वी श्री मधुर यसाजी ने कविताएं की प्रस्तुति दी पर्युषण पर्व की यात्रा करके वाशी से उपासक श्री सोहन लाल जी कोठारी निर्मला जी चंडालिया महिला मंडल की अध्यक्षा वनीता जी बाफना विकास जी की खवेशरा ने अपने यात्रा के संस्मरण सुनाएं सुमन जी बाफना ने अपने विचार व्यक्त किए पर्युषण महापर्व के उपलक्ष में क्षमा याचना हेतु विभिन्न क्षेत्रों से अलग अलग परिषदों से महिला मंडल से क्षमा याचना हेतु साध्वी श्री जी के दर्शनार्थ हेतु पधार रहे हैं अब तक लगभग 20 क्षेत्रों से श्रावक श्राविका एवं समस्त मुंबई के संस्था के पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप अध्यक्ष रंजीत जी काडेड मंत्री अर्जुन जी सोनी महावीर जी बाफना हरीश जी गादिया अमित जी आंचलिया पवन जीपरमार सुरेश जीधोखा प्रवीण जीचोरडिया का सहयोग रहा कार्यक्रम का कुशल संचालन उपासक सुधांशु जी चंडालिया ने किया यह जानकारी तेरापंथ युवक परिषद संयोजक पंकज चंडालिया ने दी