चांगझू। ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट चीन ओपन के प्री क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। तीसरी वरीय सिंधु ने इस 10 लाख डॉलर ईनामी टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर शिनचेंग जिम्नेजियम में जापान की दुनिया की 39वें नंबर की खिलाड़ी सेइना कावाकामी को 21-15, 21-13 से हराया।
मैच की शुरुआत में मुकाबला करीबी रहा लेकिन इसके बाद सिंधु ने 13-7 की बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने रैली में दबदबा बनाए रखा और अधिक परेशानी के बिना पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधू ने शानदार शुरुआत करते हुए 6-0 की बढ़त बनाई।
सेइना हालांकि वापसी करते हुए स्कोर 8-10 करने में सफल रहीं। भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-9 से आगे थी। ब्रेक के बाद सिंधु ने 15-11 की बढ़त बनाई और फिर 20-12 के स्कोर पर आठ मैच प्वाइंट हासिल करने के बाद आसान जीत दर्ज की।
China Open: जीत के साथ प्री क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु
Leave a comment
Leave a comment