मुंबई। आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री अणिमा श्री जी एवं साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी की प्रेरणा से दक्षिण मुम्बई में घर घर नमस्कार महामंत्र का सामुहिक अनुष्ठान सम्पादित हो रहा है।जिसके अंतर्गत कल गत रवीवार को प्रातः 7 बजे से शाम 8 बजे तक अणुव्रत समिति मुम्बई के निवर्तमान अध्यक्ष श्री गणपत जी डागलिया के घर नवकार महामंत्र के माह जाप का अनुष्ठान हुआ।
जप अनुष्ठान 401 सामायिक के साथ पूर्ण हुआ। इसमें 172 भाई बहनो का सहयोग रहा, जिसमे सभी सम्प्रदाय दिगम्बर, मंदिरमार्गी, स्थानकवासी व तेरापंथ श्रावक समाज व सभी संस्थाओं के महानुभावों के साथ-साथ नाईस इंश्योरेंस के आफिस टीम से,जो जैन नहीं होते हुवे सामायिक की मगन सिंह राजपूत (4), यादराज रेबारी (2), रचना देशमुख (2), प्रिया रजक (2), प्रीति कैकाडी (2) का भी पूरा सहयोग रहा। सवेरे से ही भूलेश्वर मुम्बई स्थित घर पर जाप करने वालो का तांता लगा रहा।
डागलिया व धाकड परिवार के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।अणुव्रत समिति मुम्बई से अध्यक्ष रमेश जी चौधरी व कार्यध्यक्ष रोशन जी मेहता ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
मनोहर देवी गणपत डागलिया, प्रिशा चिराग डागलिया ने
तेरापंथ युवक परिषद दक्षिण मुंबई व अणुव्रत समिति मुंबई , गुरुदेव एवं साध्वी श्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापीत करते हुए सभी का हृदय की अनन्त गहराइयों से आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी तरह से इस अनुष्ठान में भाग लेने की अपील की।
मनोहर देवी गणपतजी डागलिया के घर हुआ नवकार महामंत्र के अखंड जाप का महाअनुष्ठान
Leave a comment
Leave a comment