मुंबई। मुम्बई ज्ञानशाला की आँचलिक संयोजिका श्रीमती सुमन जी चपलोत सहसंयोजिका श्री मती अनिता जी परमार, विभागीय संयोजिका श्री मती राजश्री जी कच्छारा कार्यकारिणी सदस्य श्री मती चंचल जी परमार मुम्बई में ठाणे में विराजित प्रोफेसर महेंद्र मुनि श्री एवं सहवर्ती मुनियो, भायंदर में विराजित साध्वी श्री कैलाशवती जी एव सहवर्ती साध्वी श्री, कांदिवली भवन में विराजित उग्र विहारी मुनि कमल मुनि श्री एव साध्वी श्री सोमलता जी, महाप्रज्ञ भवन में विराजित साध्वी श्री अणिमा श्री जी एवं डॉ मंगल प्रज्ञा जी, वाशी भवन में विराजित साध्वी श्री जिनरेखा जी एवं सहवर्ती साध्वीवृन्द, घाटकोपर में विराजित समणी मल्लीप्रज्ञा जी एवं समणी भास्कर प्रज्ञा जी के दर्शन किये व सभी चारित्र आत्माओ को ज्ञानशाला मुम्बई द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी से अवगत कराया। प्रत्येक क्षेत्र से ज्ञानशाला प्रशिक्षक बहनो ने व स्थानीय कार्यकारिणी टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं खम्मत खामणा किये। यह जानकारी मुम्बई ज्ञानशाला मीडिया से अनिता सिंयाल नेरुल ने दी।