मुंबई। आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी श्री अणीमाश्री एवं साध्वी मंगलप्रज्ञा जी की प्रेरणा से सम्पूर्ण दक्षिण मुम्बई तेरापंथ समाज ने सामूहिक खमत खामणा करने के लिए 16 सितम्बर रविवार को सीपी टैंक से सुबह 8 बजे रवाना होकर घाटकोपर समणी मल्लिप्रज्ञाजी एवं समणी भास्करप्रज्ञाजी के दर्शन किये एवं सामूहिक खमत खामणा किये।
आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन के अध्यक्ष किशनलाल जी ने साध्वीश्रीजी के सान्निध्य में संवत्सरी पर्व में हुए सभी कार्यक्रमो की जानकारी दी। वहां से श्रावक गण वाशी में साध्वीश्री जिनरेखा जी के दर्शन करते हुए ठाणे तेरापंथ भवन में विराजित आगम मनीषी मुनिश्री महेन्द्रकुमारजी के सान्निध्य में पहुंचे। वहां पर सभी चरित्रात्माओ के दर्शन सेवा करके भायंदर विराजित साध्वीश्री कैलाशवती जी के दर्शन कर कांदिवली स्थित तेरापंथ भवन में मुनि श्री कमलकुमारजी एवं साध्वी सोमलताजी के दर्शन किये। तेरापंथ युवक परिषद, एवं महिला मंडल दक्षिण मुम्बई सभी जगह खमत खामना गीत की प्रस्तुति दी। बस में किशनलाल डागलिया,सुमेर सुराणा,इंदरमल धाकड़,प्रकाश शिसोदिया,भोपाल कोठारी,नवरत्न सुराणा, मनोज चोरडिया, कमलेश सोनी, दिलीप ढेलरिया, बंसीलाल धाकड़, भेरूलाल राठौड़, हीरालाल कच्छारा, भगवती डागलिया, किशन राठोड, जीतू सालेचा, मूलचंद बरलौटा, उत्सव धाकड़, राकेश कच्छारा, दीपक सुराणा, अशोक बरलोटा, अशोक धींग, नितेश धाकड़, पवन बोलिया, म्हालचंद कोठारी, श्याम कच्छारा, मनालाल कच्छारा, सुरेश कच्छारा, चांदमल कोठारी, विनोद मेहता, किरीट मेहता, चंदूभाई पारेख, राजू भाई पारिख, सुजीत ज़वेरी, रंजीत कोठारी, राजमल डूंगरवाल, विनीत पारेख, सुरेश निमजा, कनकमल निमजा, सुनील नाहर, सुयश नाहर, देव नाहर, श्वेता सुराणा, राजुदेवी सुखानी, कांता राठौड़, राखी सालेचा, दिया सालेचा, नूतन सोनी, रेणु बोलिया, रेखा बरलोटा, सौरभ बरमेचा, गुंजन सुराणा, ममता ढेलरिया, प्रमीला चपलोत, अरुणा कोठारी, कंचन कर्णावट, प्रेमा चोरडिया, अनूप सुराणा, गंगादेवी कच्छारा, ललिता कोठारी, निर्मला सिसोदिया, वसंतीबाईधाकड़, मांगीदेवी ढेलेरिया, शांति सुराणा, सुमन नाहर, सुनीता निमजा, भूमि पारख, शकुंतला डागलिया, दीना डागलिया, कंचन कोठारी, भावना मेहता, सुशीला मेहता, अरुणा मेहता, लीला कच्छारा, कांता डागलिया, मिठू बाई कच्छारा, पुष्पा कच्छारा, इंद्रा कच्छारा, कंकुबाई कच्छारा, सीमा लोढा, पापुबाई लोढा, इछुबाई कोठारी, सरला कोठारी, सुगना बम्बोली, संपत बैद आदि उपस्थित थे। यह जानकारी तेयुप दक्षिण मुम्बई के मीडिया प्रभारी नितेश धाकड़ ने दी।
सामूहिक खमत खामणा के लिए पहुंचा दक्षिण मुम्बई तेरापंथ समाज
Leave a comment
Leave a comment