पनवेल। महाजनवाड़ी में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मैत्री दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपासक शांतिलाल कोठारी ने की। मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल की वर्षा चंडालिया, रचना बाफना, स्वीटी बाफना व सोनिका बापना ने किया। स्वागत भाषण तेरापंथ युवक परिषद पनवेल अध्यक्ष राकेश कांठेड़ ने दिया। सह संयोजिका सीमा बाबेल ने अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति दी।
संजू चोरडिया ने अपनी गीतिका के द्वारा अपनी भावनाएं प्रेषित की। प्रिया कावडिया ने अपनी भावनाओं को रखते हुए सभी से क्षमा याचना की।
रायगढ़ अणुव्रत सह संयोजक शिव देवड़ा ने अणुव्रत परिवार की ओर से सभी से क्षमा याचना करते हुए अणुव्रत के नियमों की पालना की अपेक्षा की। चतरलाल मेहता ने भी अपने विचार रखे। उपासक शांतिलाल कोठारी, दिनेश कोठारी व शारदा मेहता का अभिनंदन संपूर्ण समाज ने किया व कार्यक्रम का संचालन करते हुए तेरापंथ सभा मुंबई के सहमंत्री विनोद बाफना ने पूरे मुंबई समाज की ओर से क्षमायाचना करते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संपूर्ण तेरापंथ समाज की उपस्थिति रही।
पनवेल में मनाया मैत्री दिवस
Leave a comment
Leave a comment