नई दिल्ली:भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर(64 किग्रा) ने तुर्की के इस्तांबुल में अहमत कोमर्ट टूर्नमेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनके अलावा हरियाणा की 28 वर्षीय पिंकी जांगड़ा(51 किग्रा) को फाइनल में हार के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप की पूर्व पदक विजेता सिमरनजीत ने तुर्की की सेमा कालिस्कन को हराकर खिताब जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स की पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हिसार की मुक्केबाज पिंकी जांगड़ा को स्थानीय दावेदार बुसेनाज साकिरोग्लु के खिलाफ हार के साथ सिल्वर मिला।
तुर्की में बॉक्सर सिमरनजीत ने जीता गोल्ड मेडल

Leave a comment
Leave a comment