कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाला के कैनिंग स्ट्रीट स्थित बगरी मार्केट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। शनिवार देर रात लगी ये आग इतनी भयंकर है कि मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई हैं। फिर भी अबतक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
आग के कारण बाजार का काफी हिस्सा जलकर राख हो गया है। हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि आग की वजह से काफी नुकसान जरूर हुआ है।
इस बीच कोलकाता के मेयर सोवान चटर्जी ने बताया, ‘यह आग शनिवार देर रात 2.45 बजे लगी थी, हम आग को बुझाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आग को बुझाना काफी मुश्किल हो रहा है क्योंकि आग कई इमारतों तक फैली हुई है। किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।’
जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में आईं इमारतों में ज्यादातर दवा की दुकानें हैं। वहीं, आग लगने के कारण पूरे इलाके में धुआं भर गया है, लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। इसके कारण दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
कोलकाता की बगरी मार्केट में लगी भीषण आग
Leave a comment
Leave a comment