करीना कपूर रेडियो शो को होस्ट करने जा रही है। करीना कपूर ने ‘वीरे दी वेडिंग’ से बॉलीवुड में वापसी की है। वह अब अपना रेडियो शो होस्ट करेंगी। करीना का यह रेडियो शो इस साल दिसंबर से ऑन एयर हो जाएगा। उन्होंने फोटोशूट के साथ अपने नए वेंचर को शुरू कर दिया है और इस आइडिया को लेकर करण जौहर से भी चर्चा की है।
कहा जा रहा है कि इस शो में करीना इसमें लोगों की परेशानियां सुनेंगी। ‘कॉलिंग करण की तरह इस शो में भी श्रोताओं को करीना से बात करने का मौका मिलेगा और यह शो इश्क 104.8 एफएम पर प्रसारित होगा। जल्द ही इस शो की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।’
करीना ने कहा , “ मेरे लिए इस नए प्लेटफॉर्म पर शुरुआत करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। मैं अपना पहला रेडियो शो करने जा रही हूं और मैं लोगों से बात करने के लिए काफी उत्साहित हूं।”
रेडियो शो होस्ट करेंगी करीना
Leave a comment
Leave a comment