नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम् स्वामी ने आज वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुये आरोप लगाया कि भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या ने देश छोड़ने से पहले श्री जेटली को बताया था कि वह लंदन जा रहा है तथा उसे भागने में वित्त मंत्रालय के किसी ताकतवर शख्स ने मदद की थी।
श्री स्वामी ने ट्विटर पर लिखा “मुझे सूत्रों से जानकारी मिली है कि वित्त मंत्रालय में से किसी के आदेश पर माल्या के लिए केंद्रीय जाँच ब्यूरो द्वारा जारी लुकआउट नोटिस में 24 अक्टूबर 2015 को बदलाव कर “जाने से रोको” की जगह “जाने पर सूचित करो” किया गया था। सवाल है कि वह कौन था।”
उन्होंने कहा कि इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि माल्या ने वित्त मंत्री को बताया था कि वह लंदन जा रहा है। उन्होंने लिखा “दो तथ्यों से इनकार नहीं किया जा सकता। पहला यह कि 24 अक्टूबर 2015 को लुकआउट नोटिस को कमजोर किया गया जिससे माल्या 54 चेक्डइन बैगेज के साथ भाग सका। दूसरा यह कि माल्या ने वित्त मंत्री को संसद के केंद्रीय कक्ष में यह बताया था कि वह लंदन जा रहा है।”
माल्या ने बुधवार को लंदन की एक अदालत में उसके प्रत्यर्पण पर सुनवाई से पहले दावा किया था कि वह भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री से मिला था और उसके ऊपर बैंकों का बकाया ऋण निपटाने की पेशकश की थी। इसके बाद श्री जेटली ने स्वीकार किया कि माल्या उनसे मिला था, लेकिन दावा किया था कि उन्होंने माल्या की कोई बात नहीं सुनी और सिर्फ इतना कहा कि वह उनसे बात करने की बजाय जाकर ऋणदाता बैंकों से बात करे।
इस मामले पर गुरुवार को भी राजनीति तेज रही। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा भाजपा के अन्य नेता जहाँ श्री जेटली और सरकार का बचाव करते रहे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने वित्त मंत्री पर माल्या से मिलीभगत कर उसे भागने में मदद करने का आरोप लगाया और उनके त्यागपत्र की माँग की। कि सभी नियमों को दरकिनार करके माल्या के लिए बैंकों की तिजोरियां खोल दीं गयीं थी। उन्होंने कहा कि लोन रिस्ट्रक्चरिंग के नाम पर उनके डूबे हुए कर्ज़ को छिपाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि किंगफिशर के मालिक प्रधानमंत्री कार्यालय एवं वित्त मंत्रालय में बैठ कर बैंकों पर ऋण देने के लिए दबाव डलवाने में कामयाब रहे।
उन्होंने कहा कि श्री गांधी को बताना चाहिए कि अाखिर किंगफिशर एयरलाइन्स से उनका क्या रिश्ता रहा है। आखिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनकी किस प्रकार से मदद करते रहे। प्रधानमंत्री के सचिव टी के ए नायर दौड़-दौड़ कर उनकी मदद करते रहे।
माल्या ने जेटली को बताया कि वह लंदन जा रहा हैः स्वामी
Leave a comment
Leave a comment