जी हां, यह खुद श्रद्धा ने कहा है। उनका कहना है कि अभी उनके पास प्यार करने के लिये वक्त नहीं है। श्रद्धा की फिल्म ‘स्त्री’ हाल ही में प्रदर्शित हुयी है जो हिट साबित हुयी है। श्रद्धा इन दिनों ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में काम कर रही हैं। उनका कहना है कि बैक टू बैक प्रॉजेक्ट के कारण उनके पास प्यार ढूंढने या इस टॉपिक पर ध्यान देने के लिए भी समय नहीं है।
श्रद्धा ने कहा कि वह यदि रिलेशनशिप में जाती हैं तो उसे पूरा समय और ध्यान देना चाहेंगी, जो फिलहाल उनके लिए संभव नहीं है। बिजी होने के बाद भी श्रद्धा खुद के लिए थोड़ा समय निकालना नहीं भूलतीं। इन दिनों वह बैडमिंटन सीख रही हैं। श्रद्धा यह गेम सायना नेहवाल की बायॉपिक के लिए सीख रही हैं, जिसमें वह लीड किरदार निभाती नजर आएंगी। प्रैक्टिस के लिए श्रद्धा रोज सुबह छह बजे उठ जाती हैं। श्रद्धा फ्री टाइम मिलने पर गाने भी लिखती हैं। साथ ही उनके लिए म्यूजिक भी कंपोज करती हैं। श्रद्धा ने कहा कि फिल्म प्रॉजेक्ट से ब्रेक मिलने पर वह अपने गोवा के हॉलिडे होम में समय बिताना चाहेंगी। इस घर को श्रद्धा ने हाल ही में खरीदा है।
श्रद्धा कपूर के पास प्यार के लिए टाइम नहीं
Leave a comment
Leave a comment