नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि करोड़ों रुपये के बैंक घोटाले के आरोपी विजय माल्या की विदेश जाने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच लंबी बातचीत हुई थी और अब उनकी मुलाकात के ‘सबूत’ के मद्देनजर श्री जेटली को इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्री गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि श्री जेटली और माल्या के बीच कोई न कोई ‘डील’ हुई थी। श्री जेटली का यह कहना पूरी तरह ‘झूठ’ है कि माल्या के साथ उनकी मुलाकात संसद के गलियारे में चलते-चलते कुछ पल के लिये हुई थी। उन्होंने दावा किया कि वास्तव में दोनों के बीच लंबी बैठक हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद पी एल पुनिया श्री जेटली और माल्या के बीच हुई मुलाकात के प्रत्यक्षदर्शी हैं।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद श्री पुनिया ने दावा किया कि श्री जेटली और माल्या की मुलाकात संसद के केन्द्रीय कक्ष में एक मार्च 2016 को हुई थी। पहले दोनों कक्ष में एक किनारे कुछ मिनट बात करते रहे और उसके बाद उनके बीच करीब 15-20 मिनट तक बैठकर बातचीत हुई। श्री पुनिया ने कहा कि केन्द्रीय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और फुटेज से इस मुलाकात की पुष्टि की जा सकती है
राहुल ने मांगा जेटली का इस्तीफा, कहा भागने से पहले माल्या-वित्तमंत्री के बीच लंबी वार्ता हुई
Leave a comment
Leave a comment