ठाणे। आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान् शिष्य आगम मनीषी महेंद्र मुनि के सानिध्य में अणुव्रत चेतना दिवस पर अणुव्रत क्षैत्रीय संयोजक थाना एवं महिला मंडल वागले इस्टेट द्वारा अणुव्रत गीत का सुंदर गायन किया गया।
महेंद्र मुनि ने अणुव्रत एवं प्रेक्षाध्यान पर उद्बोधन प्रदान किया एवं अजीत मुनि ने महावीर के भवों का वर्णन किया डॉक्टर अभिजीत मुनि ने कहा मैं चेतना हूं हमारे भीतर उस चेतना को अभिव्यक्त करने का दिवस जो हमें मुक्ति की ओर ले जाए । मुनि श्री सिद्ध कुमार जी ने अणुव्रत के बारें सरल रूप से व्यख्या की जन जन को अणुव्रत को अपने जीवन मे उतारने की प्रेरणा प्रदान की।
तेरापंथी सभा थाना के अध्यक्ष देवीलाल श्रीश्रीमाल, भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट के निर्मल श्रीश्रीमाल, अणुव्रत क्षैत्रिय संयोजक लक्ष्मी लाल सिंघवी, अणुव्रत समिति मुंबई कोषाध्यक्ष रमेश सोनी ,सहसंयोजक नरेश बाफना, नवरत्न गोखरू, विनोद बड़ाला , मनोहर कच्छारा, महिला प्रभारी लीला सिंघवी, संयोजिका रमीला वडाला, भाविका सिंघवी, जयश्री चोरडिया, सुनीता , खुशबू मेहता, मित्तल नौलखा का अच्छा सहयोग रहा। पवन ओस्तवाल, विकास आच्छा कमलेश दुग्गड प्रवीण डांगी, कमलेश चोरडिय़ा,आदि उपस्थित थे व सभी युवक परिषद व सभी महिला मंडल का सहयोग रहा। सभी सह गामी क्षेत्रों की अच्छी उपस्थिति रही
तेरापंथ भवन ठाणे माजीवाडा में मनाया गया अणुव्रत चेतना दिवस

Leave a comment
Leave a comment