मुंबई:आयुष्मान खुराना पिछले एक हफ्ते से खूब खबरों हैं। वजह है रिलीज़ के लिए तैयार उनकी दो फिल्में ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’, दोनों ही फिल्मों का जॉनर एकदम अलग है। विचित्र तरह के विषयों की फिल्मों में काम करने के लिए मशहूर आयुष्मान इन दिनों ‘बधाई हो’ के ट्रेलर पर जमकर मिल रही वाहवाही का जश्न मना रहे हैं।
आयुष्मान ने सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में धारा 377 पर दिए गए पॉजिटिव और एतिहासिक फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि अगर कभी LGBTQ और धारा 377 के विषय पर कोई अच्छी कहानी मिलेगी तो उस विषय पर भी काम करना चाहेंगे।
आयुष्मान आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सचमुच ऐतिहासिक फैसला है। यह फैसला बहुत पहले ही हो जाना था। यह फैसला यह दिखाता है कि हम प्रोग्रेसिव भारत की ओर बढ़ रहे हैं। इस फैसले के बाद भारतीय न्याय प्रणाली पर हमारा विश्वास और भी ज्यादा बढ़ गया है। अभी भी कुछ छोटी-छोटी लड़ाइयां बाकी है। अब सुप्रीम कोर्ट ने तो पॉजिटिव फैसला सुनाया है, लेकिन सामाजिक रूप में इसे लोग अच्छी तरह समझ लें और अपना लें तब असली जीत होगी। हमें लोगों को इस विषय पर शिक्षा देनी होगी। अगर इस विषय पर कोई फिल्म बनेगी तो बिल्कुल करना चाहूंगा, क्यों नहीं करना चाहूंगा। इस विषय पर काम करना और लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है।’
2018-09-12