दुबई:भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और अब क्रिकेट फैन्स की नजर एशिया कप पर है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच 15 से 28 सितंबर के बीच एशिया कप खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 19 सितंबर को होना है। इससे पहले ही माइंड गेम शुरू हो चुका है।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का मानना है कि एशिया कप में भारत के खिलाफ दूसरा लीग मैच उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे की लय तय करेगा। पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच 16 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ दुबई में खेलेगा और फिर 19 सितंबर को भारत से भिड़ेगा। सरफराज ने कहा, ‘हमारी तैयारियां बहुत अच्छी हैं। हमें यूएई में जो चार दिन मिलेंगे हम उनका भरपूर उपयोग करने की कोशिश करेंगे। भारत के खिलाफ प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होता है। भारत के खिलाफ मैच टूर्नामेंट में हमारा पहला बड़ा मैच होगा और हम इससे लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। हम भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार होने की कोशिश करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा है कि बड़े टूर्नामेंट्स में लय बहुत महत्वपूर्ण होती है और यहां भी लय अहम होगी। टीम का मनोबल ऊंचा है। इसलिए हम पहले मैच में लय हासिल करके उसे आखिर तक बनाए रखने की कोशिश करेंगे।’ अधिकतर घरेलू सीरीज यूएई में खेलने के कारण सरफराज वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर आप वहां की पिचों पर गौर करो तो वे धीमी होती है। इसलिए स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।’
2018-09-12