मुंबई:अपने डांस और विडियो सॉन्ग्स से पॉप्युलैरिटी पाने वाली सपना चौधरीअब बॉलिवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं। वह जल्द ही हिंदी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ से बी-टाउन में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म को लेकर हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इस डेब्यू को लेकर सपना काफी उत्सुक दिख रही थीं।
फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ को जोयाल डेनियल प्रड्यूस करेंगे, वहीं इसके डायरेक्टर हादी अली हैं। फिल्म में सपना के अलावा टीवी ऐक्टर्स विक्रांत आनंद, जुबैर खान और अंजू जाधव भी नजर आएंगे।
सपना इससे पहले बॉलिवुड फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘वीरे की वेडिंग’ में स्पेशल डांस नंबर कर चुकी हैं, लेकिन अब वह बतौर ऐक्ट्रेस बॉलिवुड में एंट्री करने जा रही हैं।
फिल्म के ऑफर को लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो सपना ने जवाब दिया कि, ‘मुझे लगता है कि जो इंसान मेहनत करता है भगवान उसे फल जरूर देता है।’ सपना ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि भले ही वह फिल्मों में आ रही हों लेकिन वह डांस करना न तो कभी छोड़ेंगी और न ही भूलेंगी।
सपना चौधरी बॉलिवुड में धमाल मचाने को तैयार
Leave a comment
Leave a comment