ऋषभ पंत बने इंग्लैंड में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

लंदन:इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में टीम इंडिया का संघर्ष जारी है। ऋषभ पंत ने मंगलवार को मेजबान टीम को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर शानदार सेंचुरी पूरी कर ली है। वह इंग्लैंड में सेंचुरी लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे पंत ने लेग स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर छक्का लगाकर 117 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इसके साथ ही यह चौथी पारी में किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। पंत ने अपनी इस पारी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा।
जहां तक किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा इंग्लैंड में सर्वोच्च स्कोर की बात है तो यह भी धोनी के ही नाम था जिन्होंने 2007 के इंग्लैंड दौरे पर 92 बनाए थे।
और भारत की ओर से इससे पहले किसी विकेटकीपर द्वारा चौथी पारी में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर नाबाद 76 रन था जो धोनी ने 2007 में इंग्लैंड दौरे पर लॉर्डस में बनाया था। धोनी की पारी के दम पर भारत वह मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 298 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने वसीम जाफर के 58 रनों की मदद से 201 का स्कोर बनाया था। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 280 रन बनाए। भारत के सामने चौथी पारी में 380 रनों का लक्ष्य था। दिनेश कार्तिक जब 60 रन बनाकर आउट हुए तब भारत का स्कोर 5 विकेट पर 145 रन था। इसके बाद करीब 40 ओवर का खेल और बाकी था। ऐसे में लक्ष्मण का साथ देने धोनी आए। 76वें ओवर में भारत को लक्ष्मण के रूप में छठा झटका लगा। इसके बाद धोनी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारत को हार से बचाया। धोनी ने अपने नैसर्गिक आक्रामक खेल को रोकते हुए विकेट पर टिककर बल्लेबाजी की। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 289 रन बनाए थे।
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो चौथी पारी में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। भारत को इस मैच में जीत मिली थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए, जवाब में भारत ने 417 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में इंग्लैंड 236 रनों पर सिमट गया। भारत को 103 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने मुरली विजय (0) और चेतेश्वर पुजारा (25) के विकेट खोकर हासिल कर लिया। पटेल ने 54 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 67 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *