डोंबिवली। मुमुक्षु निर्देशिका ख़ुशबू जी व सहवर्तनी मुमुक्षु बहनों के मंगल उपस्थित में डोंबीवली का प्रबुद्ध श्रावक समाज महावीर वाणी अमृतवाणी का श्रवण किया।
आज यहां आचार्य भिक्षु सिरियारी संस्थान के अध्यक्ष श्री ख़्यालीलालजी तातेड 216वाँ आचार्य भिक्षु के चरमोत्सव पर सिरियारी पधारो व 1,11, हज़ार रुपये की राशि देकर आप सभी सिरीयारी भिक्षु संस्थान के संरक्षक बने। श्री ख़्यालीलालजी मादरेचा व गौतम जी कोठारी की विशेष उपस्थिति रही।
आज पर्युषण पर्व का पाँचवा दिवस अणुव्रत चेतना दिवस
Leave a comment
Leave a comment