मुंबई :राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार जारी है। सिनेमाघरों में 10 दिनों का सफर तय कर चुकी है। इस बीते वीकेंड में हॉरर कॉमेडी ने 100 करोड़ के क्लब में तेजी से कदम बड़ा रही है। बता दें कि 20 करोड़ की लागत से बनी ‘स्त्री’ ने अब तक 82.29 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि, ‘स्त्री’ को हॉलीवुड फिल्म ‘द नन’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस हॉरर फिल्म ने भी महज तीन दिनों के भीतर 28.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ‘स्त्री’ ने अपने 10वें दिन 9.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसको मिलाकर अब फिल्म की पूरी कमाई 82.29 करोड़ रुपये हो गई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हॉलीवुड फिल्म द नन ने रविवार को 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इससे पहले शुक्रवार को नन ने 8 करोड़, शनिवार को 10.20 करोड़ और रविवार को 10 करोड़ का बिजनेस किया है। पहले वीकेंड फिल्म का कुल कलेक्शन 28.50 करोड़ रुपए रहा है। द नन के कलेक्शन ने साबित कर दिया कि हॉलीवुड के लिए भारत एक उभरता हुआ मार्केट है। इससे पहले अप्रैल में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने 250 करोड़ का बिजनेस किया था। द नन हॉलीवुड की हॉरर सीरीज कंज्यूरिंग का ही पार्ट है।
‘स्त्री’ के खौफ और कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा है। जिस तरह से इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अपना किरदार निभाया है और फैंस की इस फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखते हुए निर्माताओं ने इसकी अगली कड़ी की भी घोषणा कर दी है।
100 करोड़ के करीब पहुंची राजकुमार-श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’

Leave a comment
Leave a comment