नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 3 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में लगे शुरुआती झटके के बाद भारतीय टीम का संघर्ष जारी है और उसे ये टेस्ट मैच जीतने के लिए अभी 406 रन और बनाने हैं। इस वक्त क्रीज पर भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल (46) और अजिंक्य रहाणे (10) मौजूद हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कप्तान रूट व एलिएस्टर कुक के शतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाए और भारत के खिलाफ कुल 463 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत को जीत के लिए 464 रन का लक्ष्य मिला था।
2018-09-11