लंदन: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट पूरे कर लिए। अब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में मैक्ग्रा के बराबर पहुंच गए हैं।
ओवल के मैदान पर भारत के खिलाफ पांचवें मैच की दूसरी पारी से पहले एंडरसन के नाम 561 विकेट थे। लेकिन उन्होंने एक ही ओवर में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर मैक्ग्रा के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गए हैं। धवन (1) और पुजारा (0) दोनों बल्लेबाज LBW हो गए।
एंडरसन ने भारत की पहली पारी में दो विकेट लिए थे। मैच के दूसरे दिन उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को आउट कर भारत को महत्वपूर्ण झटके दिए थे।
शनिवार को दो विकेट लेकर एंडरसन के भारत के खिलाफ 107 टेस्ट विकेट हो गए थे। वहीं मुरलीधन ने भारत के खिलाफ 105 विकेट लिए थे।
जहां तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात है तो चोटी के तीन स्थानों पर स्पिनर्स कायम हैं। मुरलीधरन के नाम 800, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट हैं।
36 वर्षीय एंडरसन ने अपना पहला टेस्ट मैच 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 143वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर सात विकेट है जो उन्होंने 2017 में लॉर्ड्स के मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था। जहां तक वनडे क्रिकेट की बात है तो उन्होंने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए हैं। वहीं 19 टी20 इंटरनैशनल मैचों 18 विकेट लिए हैं।
वेस्ट इंडीज के महान तेज गेंदबाज कॉर्टनी वॉल्श ने 132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट लिए थे। वहीं कपिल देव ने 131 मैचों में 434, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 123 मैचों में 432 और न्यू जीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 431 विकेट लिए हैं।
जेम्स एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्रा के रेकॉर्ड की बराबरी की
Leave a comment
Leave a comment